आ गयी Loksabha Election Date, 7 चरणों में होंगे चुनाव, 4 जून को परिणाम आएगा

New दिल्ली: भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 की तरीको का ऐलान हो गया है। 29 अप्रैल से 7 चरणों में होंगे चुनाव और 4 जून को आएगा परिणाम।

आगामी लोकसभा चुनाव की तारीकों का ऐलान हो गया है। लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। पहले 19 अप्रैल, 26 अप्रैल को दूसरा चरण, 7 मई को तीसरा चरण, 20 मई को पाँचवाँ चरण, 25 मई हो 6वां चरण और 1 जून को 7वें चरण के चुनाव होगा। 4 जून को मतगणना होगी और उसी दिन Loksabha Election Result आएंगे।

Loksabha Election Date Announced Udainews
Loksabha Election Date 2024

7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव 2024

आगमीन लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण के साथ 21 राज्यों में चुनाव शुरू होगा और अंतिम चरण का चुनाव शनिवार 1 जून को खत्म होगा। इसी के साथ यह लोकसभा इलैक्शन खत्म होंगे। 4 जून को मतगणना होकर परिणाम आएंगे।

Election DateElection phaseSeats
19 April 2024Phase 1102
26 April 2024Phase 89
7 May 2024Phase 94
13 May 2024Phase 96
20 May 2024Phase 49
25 May 2024Phase 57
1 June 2024Phase 57
4 June 2024Vote Counting and Results543
Loksabha Election Date and Stage Sheet
Loksabha Election 2024 Date and Phase Sheet

पहले चरण में 102 सीटों पर 21 राज्यों में चुनाव होगा। इसके बाद 26 अप्रैल से 89 सीट पर दूसरे चरण का चुनाव शुरू होगा। 7 मई को 94 सीट के लिए तीसरे चरण का चुनाव शुरू होगा। 13 मई को कुल 96 सीटों पर चुनाव शुरू होगा। 20 मई को 5वें चरम में कुल 49 सीटों पर चुनाव शुरू होगा। 25 मई को 57 लोकसभा सीटों पर चुनाव शुरू होगा और अंत में 1 जून 2024 को 57 सीटों पर 7 वें चरण का चुनाव होगा। इसके बाद चुनाव सम्पन्न हो जाएगा और 4 जून को मतगणना शुरू होकर Loksabha Election Results जारी किए जाएंगे।

MUST READ: “इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करता हूँ, लेकिन…”: अमित शाह

इसी प्रकार की जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें, हमें Twitter(X) और Facebook पर जुड़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *